Trending

IAS Coaching

अपराधियों के लिए चेतावनी इलाका छोड़ो या अपराध छोड़ो : आईजी श्री राहुल प्रकाश

भरतपुर: पुलिस महानिरीक्षक रेंज भरतपुर श्री राहुल प्रकाश ने जिस दिन से भरतपुर मुख्यालय ज्वाइन किया है उसी दिन से भरतपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले डीग जिले के अपराधियों पर विशेष तौर से नजर बनाए हुए हैं क्योंकि डीग जिले के अंतर्गत आने वाले थाने कामां, पहाड़ी, सीकरी, नगर, गोपालगढ़, कैथवाड़ा, जुरहरा आदि क्षेत्रों से ओएलएक्स ठगी, गौतस्करी गोकशी जैसी बुराइयों को खत्म करना एक बड़ा चैलेंज है और इस चैलेंज को श्री राहुल प्रकाश जी ने स्वीकार कर इन गतिविधियों से जुड़े अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर सलाख़ों के पीछे भेजने का बीड़ा उठा रखा है।

पूरे क्षेत्र में श्री राहुल प्रकाश व डीग पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में जिस तरह से टीम काम कर रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि आगामी समय में बदनामी का दंश झेल रहा यह राजस्थान का मेवात क्षेत्र बहुत जल्द गो तस्करी गोकशी और ओएलएक्स ठगी करने वाले अपराधियों से पूर्णत: मुक्त हो जाएगा। गोतस्करों के विरुद्ध जो अभियान राहुल प्रकाश जी ने छेड़ रखा है उसको नाम दिया गया है ऑपरेशन नंदी, और जो लोग ओएलएक्स और ठगी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके धन की ठगी करते हैं उसके तहत अपराधियों को पकड़ने के अभियान को नाम दिया गया है एंटीवायरस।

इस सिलसिले को आगे बढ़ते हुए आज ऑपरेशन एंटीवायरस का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में आपरेशन ऐन्टीवायरस के तहत थाना क्षेत्र गोपालगढ के अलग-अलग तीन गाँवो में की गई कार्यवाही। 15 साईबर अपराधी गिरफतार 3 बाल अपचारी निरूद्ध, 61 एटीएम कार्ड, 06 मिनी ए.टी.एम. मशीन, 03 स्वेप मशीन, 07 बैंक पासबुक, 20 बैंक चेकबुक, 6,62,000 रूपये नगदी व 07 क्यूआर बार प्लेटें,2 लैपटाप,3 फिंगर प्रिन्ट डिवाईस,1 कम्प्यूटर सीपीयू,4 मोनिटर व 33 मोबाईल फोन,3 मोटरसाईकिल,4 कार जप्त। यह अपने -आपमें बड़ी कार्यवाही है। समाज के जिम्मेदार लोगों को भी आगे आकर इस तरह की बुराइयों को रोकने में पुलिस का भरपूर सहयोग करना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर अपराध को खत्म करने का जो बीड़ा उठाया है यकीनन इससे स्वच्छ और साफ सुथरा अपराध मुक्त समाज स्थापित करने में मदद मिलेगी।

ग्राउंड रिपोर्टर:अनवर अली कामां

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

1 thought on “अपराधियों के लिए चेतावनी इलाका छोड़ो या अपराध छोड़ो : आईजी श्री राहुल प्रकाश”

  1. भरतपुर पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए लगता है कि आगामी समय में राजस्थान मेवात क्षेत्र के सारे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

    Reply

Leave a Comment

best news portal development company in india