डीग: महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर श्री राहुल प्रकाश आईपीएस द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियारों व वांछित मुल्जिमानों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक डीग श्री राजेश कुमार मीणा आई.पी.एस के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कामां श्री सतीश कुमार यादव आई.पी.एस व्रत अधिकारी कामां श्री धर्मराज चौधरी आई.पी.एस के सुपरवीजन तथा एस.एच.ओ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा अलग-अलग कर कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान के कब्जे से दो बंदूक 12 बोर, एक पौना 315 बोर,4 जिंदा कारतूस 12 बोर, 8 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक टाटा 407 केन्टरा गाड़ी तथा एक मोटरसाइकिल को जप्त कर मुलजिम आशिक पुत्र लल्लू जाति मेव उम्र 25 साल निवासी ग्राम जीराहेड़ा थाना जुरहरा, अमजद पुत्र इंताज जाति मेव उम्र 22 साल,निवासी ग्राम जीराहेड़ा थाना जुरहरा, लतीफ पुत्र इकबाल जाति में उम्र 32 साल निवासी ग्राम जीराहेडा थाना जुरहरा, फरार वारंटी फिरोज पुत्र मंगल जाति मेव उम्र 48 साल निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया गया है। महानिरीक्षक श्री राहुल प्रकाश व पुलिस अधीक्षक डीग श्री राजेश कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया पहली कार्यवाही 19 मार्च 2024 को एक विशेष मुखबिर के जरिए प्राप्त जानकारी के आधार पर फरार वारंटी फिरोज पुत्र मंगल जाति मेव उम्र 48 साल निवासी जीराहेड़ा को खूनी नहर पुलिया जुरहरा से निरुद्ध कर गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्यवाही 20 मार्च को डी.एस.टी टीम जिला डीग की सूचना पर खूनी नहर पुलिया जुरहरा से नाकाबंदी के दौरान आसिक पुत्र लल्लू जीराहेडा के निवासी को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर में आठ जिंदा कारतूस बरामद किए तथा चोरी की एक टाटा 407 कॉन्ट्रा गाड़ी डी एल 7373 को जप्त कर आसिक को गिरफ्तार किया गया है अपराध धारा 379, 411,473, आई.पी.सी 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर मुल्जिम से पूछताछ वअनुसंधान जारी है। तीसरी कार्यवाही को डिस्ट टीम कांस्टेबल नीरज हुआ परशुराम की सूचना पर जरहेड़ा मोड से पहले मुलजिम आजाद पुत्र इंतज जाति में उम्र 22 साल निवासी जरा खेड़ा थाना जोहर जिला राजस्थान के कब्जे से एक बंदूक 12 बोर में दो जनता कारतूस 12 बर को जप्त कर मुलजिम अमजद को गिरफ्तार किया गया अपराध धारा 3/25 आर्म एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर मुलजिम से पूछता चौहान संधान जारी है।और चौथी कार्यवाही डी.एस.टी टीम की सूचना पर ही जुरहरा जखोपुर की पुलिया पर लतीफ पुत्र इकबाल जाति में उम्र 32 साल निवासी जीराहेड़ा थाना जुरहरा के कब्जे से एक बंदूक बरामद व दो जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जप्त कर मुलजिम लतीफ को गिरफ्तार किया गया है। अपराध धारा 379,411,420,473,482 आईपीसी 3/25 आर्म एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर मुलजिम से पूछताछ अनुसंधान जारी है।
- Home
- / आज फोकस में, ई-पेपर, क्राइम, जिला समाचार, तस्वीरें, ताजा खबरें, राजनीति
जीराहेडा गांव के सर्च ऑपरेशन में अवैध हथियारों सहित वांछित अपराधी गिरफ्तार
- 12:07 AM
- March 21, 2024
और पढ़ें