Trending

IAS Coaching

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी करने वालों पर कुशल रणनीति से गिर रही पुलिस की गाज बड़े स्तर पर हो रही गिरफ्तारियां

डीग:थाना जुरहरा के गाव पाई व थलचाना में अभियान “एण्टी वायरस” के तहत कार्यवाही करते हुए 13 साइबर अपराधियों को गिरफतार व 2 बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में लेकर साईबर ठगों के कब्जे से 28 एण्ड्रोईड मोबाईल, 18 एटीएम, 8 चैकबुक, 5 बैंक पास बुक, 3 लैपटॉप, 1 नोट गिनने की मशीन, 1 कम्प्यूटर मॉनीटर, 1 स्वाईप मशीन 1 फिंगर प्रिंट डिवाईस, 3 गाडी, 2,89,500 रूपये की नगदी व साईबर ठगी में काम आने वाले अन्य उपकरण जब्त किये गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामा सतीश कुमार यादव, वृत्ताधिकारी वृत्त कामा धर्मराज चौधरी व वृत्ताधिकारी वृत्त पहाडी अंगद शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी जुरहरा वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना, रेंज एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा की गई कार्यवाही में गिरफ्तार साइवर ठगों के नाम इरफान पुत्र समसूदीन मेव 28 साल, अनीस पुत्र मकबूल मेव 23 साल, फेसल पुत्र नन्नू उम्र 19 साल जाति मेव, जावेद पुत्र घोपू जाति मेय उम्र 25 साल जाति मेव, साहिल पुत्र महबूब मेव 24 साल, शकील पुत्र मकबूल 19 साल मेव निवासी पाई, नसीम पुत्र उस्मान मेव 19 साल निवासी खेडलीनानू, मकसूद उर्फ मक्कू पुत्र अकबर मेव 40 साल निवासी बलचाना, मुबारिक पुत्र आसू मेव 45 साल, रिसाल पुत्र नूरमौहम्मद मेव 20 साल, आकिब पुत्र इस्लाम मेव 25 साल, आबिद पुत्र आसू उम्र 29 साल जाति मेव निवासी थलचाना थाना जुरहरा, महरून पुत्र हुसैना मेव 34 साल निवासी मुकदबास थाना रामगढ़ जिला अलवर बताये गए है।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india