दुबई इस बार आईपीएल खिलाड़ियों के लिए बुधवार को दुबई में बोली लगेगी जिसमें कुल 10 टीमें और खिलाड़ियों की संख्या 333 होगी। इनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय हैं, 119 दूसरे देशों के प्रतिभागी होंगे। हालांकि अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे, जिनमें 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व है। बोली में 10 टीमें 262.95 करोड़ रुपये की राशि दांव पर लगाएंगी।
- Home
- / अंतर्राष्ट्रीय, आज फोकस में, खेल, तस्वीरें
दुबई में होगा आईपीएल खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन
- 7:13 AM
- January 2, 2024
और पढ़ें