पहाड़ी : राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैबतका का एक मामला संज्ञान में आया है कि 9 वर्षीय छात्र अल्तमस के पिता साहुन पुत्र नवाब निवासी हैबतका ने अनुच्छेद 19 भारत के संवाददाता को बताया कि कल दिनांक 29 अप्रैल 2024 को समय करीब 8:00 बजे मेरा 9 वर्षीय पुत्र अल्तमस जो की कक्षा 3 में गांव के ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। रोजाना की तरह 29 अप्रैल को भी पढ़ने के लिए विद्यालय गया था। और मैं किसी जरूरी काम से घर से दूर गया हुआ था।
करीब दिन के 12:00 बजे के आसपास मोमिन पुत्र साबिर का लड़का भाग कर मेरे घर पर गया और मेरी पत्नी फरीदा से बोला कि अल्तमस मर गया। मेरी पत्नी घर पर अकेली थी और यह सुनकर वह पूरी तरह से घबरा गई उसने अपने आप को संभाला और जैसे तैसे करके भागते हुए स्कूल गई तो वहां पहुंचकर पता चला कि अल्तमस जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ था। जैसे तैसे करके मेरी पत्नी ने उसके ऊपर पानी डाला करीब 10 मिनट पीछे उसे होश आया तो अल्तमस के साथी बच्चों ने बताया कि स्कूल के अध्यापक रामरूप ने राक्षस रूप धारण कर अल्तमस को इतना बुरी तरह से पीटा है कि उसके पीठ व मुंह पर नीले निशान पड़े हुए हैं घुटनों पर भी सूजन के निशान हैं बार-बार उसका गला दबाया और जमीन पर पटक पटक कर लात घूसों से पीटा है। जब अल्तमस की मां ने मास्टर से शिकायत की तो मास्टर जी बोले… ऐसे ही पीटुंगा तुम पर जो हो कर लो…
मेरा फूफा डीएसपी है यहां पुलिस ही पुलिस आ जाएगी। और बुलडोजर मंगवा कर तुम्हारे मकान दुकान सब तुड़वा दूंगा। तुम हो ही पिटने लायक। तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। इतनी कहा सुनी के बाद अल्तमस की मां अल्तमस को लेकर वापस घर आ गई। अल्तमस के पिता साहुन पुत्र नवाब निवासी हैबतका ने इस संबंध में नजदीकी पुलिस थाना गोपालगढ़ में तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रामगोपाल मीणा को नियुक्त कीया गया है। जिसका मुकदमा संख्या 71/24 है।
इसके बाद पीड़ित को मेडिकल के लिए जन स्वास्थ्य केंद्र रांफ जाने के लिए कहा गया सुबह 11:00 बजे चोटिल अल्तमश को लेकर उनके पिता रांफ जन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां पर उपस्थित चिकित्सक ने बच्चे के शरीर पर मार पिटाई के निशानों को देखकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में एक्सरे कराने के लिए कहा। दोपहर 2:00 बजे अल्तमस को लेकर उनके पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी पहुंचे जहां पर उन्हें जवाब मिला कि एक्सरे मशीन खराब है आप कल दोपहर में आंए।
अल्तमस के पिता के द्वारा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर भी सूचित कर सारे घटनाक्रम को विस्तार से बता दिया गया है।
अल्तमस के पिता के द्वारा बाल अधिकार निदेशालय के सहायक निदेशक जयपुर को भी सूचित किया गया है। 36 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद भी आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित छात्र के पिता की मांग है कि ऐसे वहसी अध्यापक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जैल भेजा जाए।