Trending

IAS Coaching

कामां शहर में साफ सफाई न होने व गंदे पानी की रुकावट से हाल बेहाल

कामां : वॉटर लॉगिंग के कारण शहर का गंदा पानी सड़क पर आ गया है, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर पालिका के कर्मचारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नगर पालिका व जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही के कारण कामां में साफ सफाई के मामले में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। कामां में दाह संस्कार के लिए शव यात्रा को मुक्तिधाम जाते समय गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है इससे बुरा और क्या हो सकता है।

नृसिंह जी मंदिर पर होने वाले विशाल संत समागम व श्रीमदभागवत पुराण कथा के भव्य आयोजन पर हजारों की संख्या में हर रोज साधु संत आएंगे व देश विदेश से भी श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यदि विदेशी और बाहरी साधु संतों के आगमन से पहले इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर धर्म नगरी ब्रज नगरी कामवन के संबंध में बहुत गलत संदेश जाएगा। इसलिए नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से अनुरोध है कि जल्द से जल्द संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करें।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india