Trending

IAS Coaching

राजस्थान की डबल इंजन सरकार विकास की पटरी पर दौड़ने को है तैयार..?

जयपुर आखिरकार 27 दिनों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में बहुमत हासिल करने के बाद आज 30 दिसंबर को 22 विधानसभा सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।

12 विधानसभा सदस्यों को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में सभी विधानसभा सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी शामिल हैं। गौरतलब ये है कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जिस विधानसभा क्षेत्र करणपुर से चुनाव लड़ रहे हैं इस सीट पर 5 जनवरी को मतदान होना है तथा अभी वहां पर निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू है। जिन्हें चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री पद की शपथ दिला दी गई है।
कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी व सुमित गोदारा शामिल हैं.

वहीं विधायक संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी व हीरालाल नागर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विधायक ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई व जवाहर सिंह बेढम विधायक नगर (डीग) ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से सबसे अधिक 10 मंत्री बनाए गए हैं. यहां जानिए राजस्थान में किस जाति वर्ग से कितने मंत्री बनाए गए हैं. जाट समुदाय से 4 मंत्री बने हैं. पटेल, रावत, माली, कुमावत, बिश्नोई और नागर से एक-एक मंत्री बने हैं
देखें राजस्थान में भजनलाल सरकार की टीम और उनकी जाति वर्ग
1. भजन लाल शर्मा ,सीएम, ब्राह्मण
2. दीया कुमारी, डिप्टी सीएम, राजपूत
3. प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, दलित (अनुसूचित जाति)
कैबिनेट मंत्री
4. किरोड़ीलाल मीणा, (अनुसूचित जनजाति)
5.गजेंद्र सिंह खींवसर, राजपूत
6.मदन दिलावर, (अनुसूचित जाति)
7.राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, राजपूत
8.बाबुलाल खराड़ी,अनुसूचित जनजाति
9.जोगाराम पटेल, अन्य पिछड़ा वर्ग
10.सुरेश रावत, अन्य पिछड़ा वर्ग
11.अविनाश गहलोत, अन्य पिछड़ा वर्ग
12.जोराराम कुमावत, अन्य पिछड़ा वर्ग
13.हेमंत मीणा,अनुसूचित जनजाति
14.कन्हैयालाल चौधरी, जाट अन्य पिछड़ा वर्ग
15.सुमितगोदारा,जाट अन्य पिछड़ा वर्ग
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
16.संजय शर्मा, ब्राह्मण
17.गौतम कुमार दक, वैश्य
18.झाबर सिंह खर्रा,जाट अन्य पिछड़ा वर्ग
19.सुरेन्द्रपाल टीटी, सिख
20.हीरालाल नागर अन्य पिछड़ा वर्ग
21.ओटाराम देवासी,अत्यंत पिछड़ा वर्ग
22.मंजू देवी बाघमार,अनुसूचित
23.विजय सिंह चौधरी, जाट अन्य पिछड़ा वर्ग
24.केके बिश्नोई, अन्य पिछड़ा वर्ग
25.जवाहर सिंह बेढ़म, गुर्जर,अत्यंत पिछड़ा वर्ग

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india