पहाड़ी:डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम व पहाड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अपराध पर नियंत्रण करने के लिए राजस्थान पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने खुफिया तंत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मोर्चाबंदी कर गुजरात से फर्जी सिम मंगवाकर ठगों को बेचने वाले ठग को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से तीन स्मार्ट फोन, एक सादा कीपैड फोन,बरामद किया है। बरामद किए गए इन सभी मोबाइल फोन में फर्जी सिम इंसर्ट की हुई थी। आरोपी की गाड़ी से 48 क्वाटर देशी शराब भी बरामद की गई है। गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा आदि राज्यों की साइबर क्राईम पुलिस आरोपी को लंबे समय से तलाश कर रही थी।
पहाड़ी थाना क्षेत्र के धीमरी तिराहे पर डीएसटी टीम ओर (स्थानीय) पहाड़ी पुलिस के सहयोग से दबोचा गया है आरोपी। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि दर्जनों ऑन लाइन ठगी करने वाले ठगों को बेची गई थी फर्जी सिम। पहाड़ी थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने दी जानकारी