Trending

IAS Coaching

पुलिस धर पकड़ से ठगी करने वालों में मचा हड़कंप,पहले की तरह नहीं मिल पा रहा संरक्षण

फोटो:लाल घेरे में ठग पूर्व मंत्री जाहिदा के साथ

कामां:पूर्व शिक्षा मंत्री विधायक जाहिदा खांन के साथ जो युवक खड़ा है वो तिलकपुरी निवासी इमरान है। तीन दिन पहले पुलिस ने इसे साइबर ठगी में गिरफ्तार कर इसके कब्जे से मोबाइल फोन और नगदी बरामद की थी। अब आपको समझ में आ गया होगा कि पूर्व शिक्षा मंत्री जाहिदा खांन के कार्यकाल में साइबर ठगों व टटलूबाजों को कैसे राजनीतिक संरक्षण मिलता था। तभी यह धंधा मेवात में इतना फल फूल गया व क्षेत्र को बडे स्तर पर बदनामी से जूझना पड़ रहा है। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के बाद इन ठगों के लाइफस्टाइल से शिक्षित और ईमानदारी से जीवन यापन करने वाले नौजवान भी भटकने लग गए थे। अब जब सरकार बदल चुकी है तो कामां से नवनिर्वाचित विधायक नौक्षम चौधरी पहले ही कह चुकी हैं कि गौतस्करों और साइबर ठगों की कोई मदद नहीं की जाएगी ना ही सिफारिश की जाएगी। विधायक नौक्षम चौधरी के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। साइबर ठगों में अफरातफरी मची हुई है। साइबर क्राइम में हो रही इन गिरफ्तारियां का असली जिम्मेदार पूर्व प्रतिनिधि हैं जिन्होंने गलत काम करने वाले लोगों को रोकने के स्थान पर उन्हें संरक्षण दिया। ~रवि कुमार कामां

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india