कामां : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलदाय विभाग में अवैध पेयजल कनेक्शनों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए उनको नियमानुसार पेनल्टी लेते हुए नियमितीकरण अथवा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसी अभियान के तहत 28 फरवरी तक कामां के समस्त क्षेत्र की ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजनाओं के अवैध जल संबंधों का चिह्निकरण किया जाकर पेनल्टी लेते हुए नियमितीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अतः सभी पेयजल कनेक्शन धारियों से अनुरोध है कि वो इस अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए अपने अवैध कनेक्शनों का संबंधित जलदाय विभाग कार्यालय में सम्पर्क करें।
रमेश चन्द सैनी अधिशासी अभियंता
जलदाय विभाग कामां डीग राजस्थान
~ रवि कुमार