Trending

IAS Coaching

सरकार बदल गई लेकिन कामां के हालात नहीं बदल रहे

कामां: जलदाय विभाग के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण कस्बे कामां में नहीं हो पा रही पय जलापूर्ति पीड़ित विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर नई सरकार को चुने हुए 5 महीने हो गए हैं लेकिन कामां में पेयजल आपूर्ति अभी तक नहीं सुधरी है। पार्षद प्रतिनिधि जल आपूर्ति से परेशान होकर अपनी वार्ड के पीड़ित लोगों के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय कामां के परिसर में पहुंचे और उन्होंने संबंधित विभाग व अधिकारियों के खिलाफ पुरजोर तरीके से आवाज को बुलंद किया और जिला पूर्ति नहीं होने की समस्या को विस्तार से संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को समझने की कोशिश की। कामां के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं यह कितने बड़े दुख की बात है। कामां के लोगों ने विगत सरकार बदलने के लिए भारी बहुमत से अपने प्रतिनिधि को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा है। उसके बावजूद भी कामां की स्थानीय समस्याओं पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोग एक मूलभूत आवश्यकता पानी जैसी वस्तु के लिए परेशान हो रहे हैं। अनुच्छेद 19 भारत जनप्रतिनिधि और विभाग व सरकार के समस्त उच्च अधिकारियों से अपील करता है कि जल्द से जल्द कामां में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और समय पर लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया जाए।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india