Trending

IAS Coaching

19 मार्च को डीग में मनाया जाएगा ब्रज महोत्सव

डीग: कामां में 20 को मनाई जाएगी कुंज गुलाल होली,दूध दही एवं लड्डू होली। ब्रज महोत्सव के दूसरे दिन, दिनांक 20 मार्च को महोत्सव कामां में मनाया जाएगा। महोत्सव के दोनो दिन भारी मात्रा में साधु संत विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। कामां में प्रातः 5:00 बजे गणेश पूजन कार्यक्रम, गणेश मंदिर लाल दरवाजा कामां में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद प्रतिवर्ष की भांति कामां के प्रमुख मंदिरों के परंपरागत कार्यक्रम जिसमें गुलाल होली, कुंज गुलाल होली, दूध दही, लड्डू होली एवं लट्ठमार होली आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में दोपहर 2:00 बजे श्री गोपीनाथ जी मंदिर से श्री राधा वल्लभ जी मंदिर के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों की भव्य शोभायात्रा-लठठ्मार होली के साथ, सांय 6 बजे विमल कुंड में महा आरती एवं दीपदान और श्री गोपीनाथ जी मंदिर में होरी के रसिया गायन एवं सांय 7 बजे कोट ऊपर स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india