कामां : पीड़ित राकेश गोस्वामी निवासी बोलखेड़ा ने मुकदमे में कार्यवाही नहीं होने से दुखी होकर राजस्थान के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म को ईमेल के माध्यम से अपनी पीड़ा बताई है
जिसमें उन्हें बताया है कि गांव के गुर्जरों से बहुत ज्यादा परेशान है और गांव के गुर्जर उन्हें आए दिन गाली गलौज, मारपीट करते हैं और हमारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने के लिए आतुर हैं। राकेश ने आगे बताया कि उनके खेत पर खेत की हद में तारकसी करवाई गई थी लेकिन अगले ही दिन सभी खंबो को तोड दिया गया और तारों को चोर कर कर ले गए। गुर्जर परिवार जबरन ब्राह्मणों के खेतों पर कब्जा करना चाहता है। राकेश के बताए अनुसार आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं होने की वजह से रोजगार के लिए बाहर काम करते हैं। और पीछे से गुर्जर हमारे परिवार को परेशान करते हैं। हम गुर्जरों के जुल्म ज्यादती से बहुत ज्यादा परेशान हैं। हमें मजबूर किया जा रहा है। हमें परेशान करने वाले गुर्जर समझते हैं कि हम उन्हें ओने पोने दामों में अपनी जमीन जायदाद उन्हें बेचकर गांव छोड़ दें। और गुर्जरों की ओर से हमें बार-बार धमकी दी जाती है कि हमारी जाति के जवाहर सिंह बेढम इस समय राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री है और हमें धमकी के तौर पर कहा जाता है कि ब्राह्मण तुमको मटिया मेट करके रहेंगे। इस तरह से राकेश ने अपनी पीड़ा गृह राज्य मंत्री के लिए ईमेल के माध्यम से बताने की कोशिश की है।
गुर्जरों के जुल्म से परेशान होकर ब्राह्मण परिवार ने कामां पुलिस थाने में 17 मई 2024 को तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया है।
पुलिस थाने में दी तहरीर में ब्राह्मण परिवार ने बताया है कि उनके द्वारा खरीदी हुई जमीन जिसकी पैतृक खातेदारी खसरा संख्या 1589,1588, 1585, और 1582 है जो ग्राम बोलखेड़ा में स्थित है। इन खसरा नंबर के खेतों में से हरचरण पुत्र बोदी, जगराम पुत्र बोदी, बलदेव पुत्र हरचरण, बलवीर पुत्र हरचरण, करण पुत्र जगराम, धर्मवीर पुत्र जगराम, मूलचंद पुत्र दाताराम, प्रेम पुत्र दाताराम, भरतू पुत्र दाताराम, दीपचंद पुत्र छुट्टी, विजय पुत्र छुट्टी, चरण पुत्र छुट्टी, और कृष्णकांत पुत्र बलदेव जाति गुर्जर निवासी बोरखेड़ा जबरदस्ती दादागिरी से रास्ता निकालना चाहते हैं। जबकि वहीं से सरकारी रास्ता मौजूद है।
ब्राह्मण परिवार ने अपने खेतों की तारकशी करके हदबंदी की हुई है। 8 मई 2024 को इन सभी आरोपियों ने सारे खंभे तोड़ दिया और तरकशी को चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है। जब इसके संबंध में कहासुनी की तो ब्राह्मण परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई।
और जब 16 मई 2024 को शाम 6:00 बजे पीड़ित नए खंभे और तार लाकर फिर से अपने खेतों की तरकशी करने लगे तो वहां पर हरचरण जगराम बलदेव बलबीर कारण धर्मवीर मूलचंद प्रेम भर्तु दीपचंद विजय शिवचरण कृष्णकांत एकजुट मशवरा करके हमारे खेतों पर आ गए और आते ही हमारे साथ लाठी डंडों और लात गस से मारपीट शुरू कर दी। हमारी चीख पुकार सुनकर हमारे घर की औरतें गीता, बुद्धन, नीतू, मधु हमें बचाने आई तो हमारी औरतों के साथ भी उक्त मुलजमान के द्वारा बुरी तरह से मारपीट की गई जब जगराम व बलवीर ने नीतू के साथ अश्लील हरकत की उसके साथ थप्पड़ों से बुरी तरह मारपीट की तथा उसके कपड़े वगैरा फाड़कर उसे बेअदब कर दिया और शिवचरण व कृष्णकांत व करण ने मधु के साथ बुरी तरह मारपीट की और मधु के कपड़े फाड़कर उसे बेअदब अब कर दिया मारपीट के दौरान मुलजिम धर्मवीर गीता व बाला के गले से सोने की चेन को छीन कर ले गया उक्त सभी मुलजिमान द्वारा बुरी तरह से लाठी डंडों के साथ मारपीट की गई है जिससे ब्राह्मण परिवार जनों के चोटें आई हैं। बड़ी मुश्किल से वहां से निकल रहे राहगीरों ने उक्त मुलजिमों से बचाया है खेत के सामने निवास करने वाले गिरधर पुत्र झंडू ने भी बीच बचाव किया तो गिरधर के साथ भी मारपीट की गई।
हमारे साथ मारपीट करने वाले इन सभी मुलजिमों को पूर्व में भी पाबंद किया जा चुका है उसके बावजूद भी इन्होंने इस मारपीट को अंजाम दिया है।
कामां पुलिस थाने में शिकायत दी गई और मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसकी मुकदमा संख्या 0294/2024 है। ए.एस.आई जयसिंह गुर्जर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। लेकिन उसमें अभी तब किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पुलिस कार्यवाही नहीं होने से न्याय मिलने में देरी हो रही है इस कारण परेशान होकर पीड़ित पक्ष अपनी फरियाद लेकर जयपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के समक्ष अपने बात रखना चाहते हैं।