Trending

IAS Coaching

निजी नर्सिंग होम में कमियां निकाल कर उगाही करने वाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कीया एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार

डीग : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम भरतपुर द्वारा आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामां केडी शर्मा के लिए सहायक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक विरोध के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की इकाई को एक हेल्पलाइन से शिकायत मिली कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके नर्सिंग होम में नियम अनुसार आपूर्ति नहीं होने की कमी निकाल कर उसे सील करने की एवं उसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर कृष्णदत्त शर्मा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कामां भरतपुर एवं सहायक कर्मचारी राकेश कुमार सैनी कार्यालय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामां जिला डीग द्वारा 1लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।

इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज भरतपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉ. कृष्ण दत्त शर्मा और सहायक राकेश कुमार सैनी को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी ने शिकायत से पूर्व परिवादी से 45 हजार रुपए और सत्यापन के दौरान 10 हजार की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा डॉ. और उसके सहयोगी सहायक कर्मचारी के अन्य ठिकानों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। आपको बता दें कि केडी शर्मा लंबे समय से कस्बों और ग्रामीण परिवेश में काम करने वाले प्रेक्टिस डॉक्टरों को लाइसेंस नहीं होने के नाम पर और अन्य कमियां निकाल कर निशाना बना रहे थे। कमियां पाए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते थे और बाद में एक निश्चित राशि लेकर मामले को रफा दफा कर देते थे।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india