Trending

IAS Coaching

एसीबी ने गिरदावर का बैंक लॉकर खोला, लॉकर में मिले सोने के जेवर ही जेवर , देखकर भौंचक्के रह गए एसीबी के अधिकारी, जानें कितनी है कीमत

छायाचित्र : बैंक लॉकर से एसीबी द्वारा बरामद किए गए स्वर्ण आभूषण

डूंगरपुर एसीबी ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए गिरदावर का आज बैंक लॉकर खुलवाया तो वह सन्न रह गई. गिरदावर के लॉकर में करीब 75 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत का एक किलो से अधिक सोना भरा हुआ था. गिरदावर के घर पर 41 लाख कैश मिला था

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले में नामांतरण खोलने की एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए बिलड़ी गिरदावर दिनेश पंचाल के लॉकर ने लाखों रुपये का सोना उगला है. डूंगरपुर एसीबी की टीम ने आज आरोपी के बैंक लॉकर को खोलकर उसकी तलाशी. लॉकर खोलते ही उसमें भरे सोने को देखकर एसीबी अधिकारियों के होश उड़ गए. जांच के दौरान गिरदावर के बैंक लॉकर से 1 किलो 146 ग्राम सोना निकला है. उसकी कीमत 75 लाख से ज्यादा है.

डूंगरपुर एसीबी के उपाधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित ने बताया की बिलड़ी के गिरदावर दिनेश पंचाल को नामांतरण खोलने की एवज में 18 मई को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद पंचाल के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके घर से डूंगरपुर शहर में स्थित एसबीआई बैंक लॉकर की चाबी मिली थी.

उसके बाद एसीबी की टीम आज आरोपी गिरदावर को लेकर एसबीआई बैंक पहुंची. वहां उसके लॉकर को खुलवाया गया. लॉकर में सोना ही सोना भरा हुआ था. इतना सोना देखकर एसीबी अधिकारी सकते में आ गए. गिरदावर के लॉकर में एक किलो 146 ग्राम सोना मिला है. उसमें 100-100 ग्राम के सोने के पांच बिस्किट और 646 ग्राम सोने के आभूषण शामिल हैं.

एसीबी के मुताबिक इस सोने की कीमत करीब 75 लाख 44 हजार रुपये है. एसीबी की टीम ने गोल्ड के वैल्यूएशन के बाद लॉकर को सील कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले एसीबी की टीम को गिरदावर के घर पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 41 लाख 39 हजार 500 रुपये कैश मिले थे. इसके साथ ही 10 लाख का सोना और करोड़ों की 6 प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले थे.

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india