Trending

IAS Coaching

मेवात में मुस्लिम नौजवानों ने रुकवाई जलती बस, 2 दर्जन लोगों को मौत के मुंह से बचाया।

नूंह : मेवात में मुस्लिम नौजवानों ने रुकवाई जलती बस, 2 दर्जन लोगों को मौत के मुंह से बचाया।

हरियाणा के नूंह में बस में आग लग गई. हादसे में 8 लोग जिंदा झुलस गए. 20 लोग घायल हुए हैं. कुछ मुस्लिम नौजवानों ने बस को रोककर हादसे को और गंभीर होने से बचाया.

हरियाणा के नूंह जिले में ताउरू के पास शुक्रवार देर रात एक जलती बस में आग लग गई. आग लगने की वजह से बस में सवार 60 लोगों में से 8 लोग जिंदा जल गए. हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं.

लेकिन गनीमत रही कि कुछ मुस्लिम नौजवानों ने बस को वक्त रहते रुकवा लिया, जिससे उनमें से ज्यादातर लोगों की जन बच गई. बस जलने का हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब दो बजे हुआ.

पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार थे और सभी पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले थे और ये लोग मथुरा-वृंदावन से दर्शन के बाद लौट रहे थे.

जहां बस हादसे का शिकार वहां साबिर, नसीम, साजिद पहुंचे. उन्होंने बताया कि जब बस में आगल तो उन्होंने बस ड्राइवर को आवाज लगाकर इसे रुकवाने की कोशिश की लेकिन बस नहीं रुकी. ऐसे में एक मकामी ने मोटरसाइकिल पर सवार बस में लगी आग के बारे में बताया. जब तक बस रुकी तब तक काफी देर हो चुकी थी. तब तक बस में 8 यात्री झुलस चुके थे. हालांकि बस रुकवाने से बस में सवार और लोग झुलसने से बच गए.

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india