Trending

IAS Coaching

जुरहरा थाने के नए पुलिस निरीक्षक होंगे जितेंद्र कुमार गंगवानी

जुरहरा: पुलिस थाना जुरहरा में बुधवार को पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी ने थाना प्रभारी का कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पहले वे रेन्ज कार्यालय में पदस्थापित थे जहाँ सायबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन टीम में कार्यरत थे।

पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी जयपुर कमिश्नरेट में थाना अधिकारी जवाहर नगर, संजय सर्किल, शिवदासपुरा, एक्सीडेन्ट ( नॉर्थ ) तथा जयपुर ग्रामीण में थानाधिकारी चंदवाजी पदस्थापित रहे हैं।

इसी प्रकार अजमेर में थाना अधिकारी सिटी कोतवाली, सीकर में अजीतगढ़, चित्तौड़गढ़ में गंगरार एवं विजयपुर तथा उदयपुर ज़िले में गोगुन्दा, जावर माइंस, मावली एवं नाई थाना अधिकारी रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय में सीआईडी क्राइम ब्रांच में स्टेट स्पेशल टीम के प्रभारी रहते हुए इन्होंने मादक पदार्थों की रिकार्ड कार्यवाहियाँ की थी जिस पर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक श्री भूपेन्द्र यादव ने वर्ष 2019 में सम्पूर्ण राजस्थान में सीआईडी सीबी में एकमात्र इनको डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल से सम्मानित किया था। पीसीपीएनडीटी, स्वास्थ्य भवन ( प्रतिनियुक्ति ) पर भी इन्होंने जोधपुर, सिरोही, झालावाड़, कोटा एवं उदयपुर में चिकित्सकों को भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए सोनोग्राफी मशीनें ज़ब्त कर गिरफ़्तार किया था।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india