Trending

IAS Coaching

डॉ. बी आर अम्बेडकर जन कल्याण समिति कामां ने आयोजित किया सामुहिक विवाह कार्यक्रम

कामां: महाकारुणिक बुद्ध व परमश्रद्धेय बाबा सहाब को साक्षी मानकर उपस्थित जनसमूह के समक्ष डॉ. बी आर अम्बेडकर जन कल्याण समिति कामां जिला डीग के तत्वावधान में आयोजित बौद्ध विवाह सम्मेलन में धम्मभूमि टीम ने बौद्धों की 2600 साल पुरानी गौरवशाली पंरम्परा के तहत बौद्ध रिति से युगलो का पाणिग्गह संखार (विवाह संस्कार) आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को सम्पन्न करवाया । जिसमें महापुरुषों के छायाचित्रों के सम्मुख पुष्प अर्पित के साथ मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर दारक -दारिकाओ के माता-पिता की पूर्ण सहमति संकल्प के साथ दारक-दारिकाओं की स्वीकृति के साथ साथ एक दूसरें को पुष्पमाला पहनाकर पांच जीवन संकल्प करवाकर मंगलअट्ठगाथा का संघायान के साथ उपस्थित जनसमूह के द्वारा पुष्पवर्षा कर नवयुगलों को मंगलकामना दी जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे ऐसी कामना की तदोपरांत सब्बेसत्ता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में CBEO मनोज चौहान जी, प्रेम सिंह आर्य जी उपाध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा व अन्य उपस्थित रहे। जिसमें समिति के सदस्यों ने अतिथियों के हाथों से प्रत्येक वर वधु को जरूरत का सामान दिया गया और सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई। जिसमें धम्मभूमि टीम से मितवर्धन बौद्ध, राजू बौद्ध रांफ,करतार बौद्ध, कैलाशी बौद्ध, मूलचन्द बौद्ध,राकेश बौद्ध, लक्ष्मनसिंह बौद्ध, सुरेशचन्द बौद्ध,अनूप बौद्ध, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष भजनलाल जी पूर्व प्रधान, ओमप्रकाश पार्षद जी, ब्रजलाल मास्टर जी, लालचंद पोसवाल जी व आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ युगलों के पारिवारीजन व रिश्तेदार साक्षी के रुप मे उपस्थित रहें।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india