Trending

IAS Coaching

पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण जाहिदा खांन हो सकती हैं कांग्रेस पार्टी से निष्कासित..

कामां: मामला 16 अप्रैल का है इस दिन भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती संजना जाटव के प्रचार प्रसार के प्रस्तावित कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र कामां के मदरसा मील खेडला से प्रारंभ हुए। जनसंपर्क व सभा का दूसरा कार्यक्रम खेड़ला नौआबाद में था। मील खेडला का कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। दूसरे कार्यक्रम के लिए मुख्तार अहमद अपने साथियों के साथ सुबह 9:45 बजे खेड़ला नौआबाद पहुंचे।

यह कार्यक्रम मस्जिद के पास आम रास्ते में ग्रामीणों के द्वारा तख्त लगाकर आयोजित किया जा रहा था। आयोजन स्थल पर संजना जाटव मुख्तार अहमद और जाहिदा खान कुछ सेकेंड के अंतराल पर ही पहुंचे थे।

मुख्तार अहमद तख्त के बाएं तरफ बैठ गए। उसके बाद संजना जाटव और जाहिदा खांन तख्त के ऊपर चढ़ गई। जाहिदा खांन ने तख्त पर बैठना मुनासिब नहीं समझा। जाहिदा खांन ने पूर्व प्रधान नगर मुबीन की तरफ इशारा किया गया की कुर्सियां मंगवाई जाएं, तुरंत प्रभाव से मुबीन ने दो कुर्सियां मंगवाई और संजना जाटव और जाहिदा खान को कुर्सियों पर बैठाया। मुख्तार अहमद को जानबूझकर नजरंदाज कीया और कुर्सी पर बैठने के लिए भी नहीं पूछा। मुख्तार अहमद इस दौरान भी तख्त के बाएं तरफ ही बैठे रहे। सभा के संचालक के तौर पर मुबीन अहमद ने अपनी बात रखी और संजना जाटव के पक्ष में मतदान के लिए जनता जनार्दन से आग्रह किया। मुबीन अहमद ने लगभग 1 मिनट में ही अपनी वाणी को विराम दिया। उसके बाद अगले वक्ता के तौर पर संजना जाटव ने बोलना प्रारंभ किया और जनता जनार्दन से अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील की और झोली फैलाकर जनता से वोट मांगे। संजना जाटव ने भी लगभग 1 मिनट में अपने वक्तव्य को पूरा किया। इसके पश्चात पूर्व विधायक जाहिदा खांन ने बोलना प्रारंभ किया। और श्रीचंद गौड का नाम लेते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस के कर्मठ और बुजुर्ग कार्यकर्ता श्रीचंद गौड ऊपर आंए कुर्सी पर बैठे। श्री चंद गॉड ने कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया।

इसके बाद अपना वक्तव्य देते समय जाहिदा खांन ने सबसे पहले मुख्तार अहमद की टीम पर कटाक्ष किया और कहा कि यहां पर बीजेपी की बी टीम बैठी हुई है। भाजपा ने अपनी बी टीम लगाकर हमें विधानसभा चुनाव में भी हरवा दिया।

जाहिदा ने आगे कहा कि बीजेपी की जो बी टीम है ये आप के और हमारे चेहरे में हमारे बीच में आती है। और हमें बेवकूफ बनाकर कांग्रेस पार्टी को हराकर। बीजेपी को जिताने का काम करती है। तो सबसे पहले आप लोगों को इससे सावधान रहना है। और कांग्रेस पार्टी की भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी संजना जाटव को जिताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भेजना है। और इसी के साथ जाहिदा खान ने अपने वक्तव्य को विराम दिया।

और इसके तुरंत बाद मुख्तार अहमद खड़े हुए और उन्होंने अपने विचार व्यक्त करने के लिए बोलना ही शुरू किया था कि पूर्व विधायक जाहिदा खान ने गुस्से में अपना आपा खो दिया मुख्तार अहमद को तख्त से धक्का दे दिया। इस घटना को वहां मौजूद सब लोगों ने अपनी आंखों से देखा। उस समय वहां उपस्थित सभी लोगों ने चाहे वो जाहिदा समर्थक ही हो उन्होंने भी इस बात को गलत ठहराया कि इस तरह से पूर्व विधायक जाहिदा खांन को मुख्तार अहमद को धक्का नहीं देना चाहिए था। और तख्त पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी संजना जाटव भी यह सब कुछ अपनी आंखों से देख रही थी। इस दौरान कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई।

वहां उपस्थित ग्रामीणों और अन्य लोगों ने मामले को जैसे तैसे शांत करवाया।

इसके बाद संजना जाटव और मुख्तार अहमद के समर्थक मदरसा मील खेडला की तरफ पहुंच गए और अपनी गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर सड़क पर ही खड़े हो गए। संजना जाटव ने इस घटनाक्रम को तुरंत प्रभाव से अपने मोबाइल के माध्यम से आला कमान एआईसीसी सदस्य राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा और महाराजा विश्वेंद्र सिंह के साथ साझा किया।

सारे मामले को सुनने के पश्चात महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने आगामी सभी कार्यक्रमों को छोड़कर कर सरसेना वैर आने के लिए कहा। और उसके बाद संजना जाटव मुख्तियार अहमद के सभी समर्थकों के साथ आला कमान के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई और वहां जाकर विस्तार से सारे मामले को आला कमान के समक्ष रखा गया।

18 अप्रैल को मतदान से एक दिन पहले आला कमान के दिशा निर्देश अनुसार पोलिंग एजेंट बस्ता वितरण कार्यक्रम भी मुख्तार अहमद के सुपुर्द किया गया।

समस्त बूथों पर मुख्तार अहमद के अनुसार बस्ता वितरण कार्यक्रम से जाहिदा समर्थकों में मायूसी छा गई। मुख्तार के द्वारा बस्तर वितरण से जाहिदा समर्थक अपने आप को परास्त महसूस करने लगे।

16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक विधायक जाहिदा खांन और संजना जाटव को किसी भी स्थान पर एक साथ नहीं देखा गया।

जाहिदा खान सांयकाल अपना मतदान करने के लिए मतदान केंद्र ग्राम गढ़ाजान पहुंची। पूरे दिन पूर्व विधायक जाहिदा खान अपने क्षेत्र के बूथ भ्रमण से पूरी तरह से नदारद रही। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस नेता मुख्तार अहमद पूरे दिन अलग-अलग बूथों पर भ्रमण करते रहे और लोगों की समस्याओं को सुलझाते रहे और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए उत्साहित करते रहे।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india