Trending

IAS Coaching

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के क्षेत्र से बच्चा लापता, सीकरी पुलिस 9 दिन बाद भी नहीं लगा पाई कोई सुराग

सीकरी: लापता बच्चे के पिता के अनुसार दिनांक 5 अप्रैल 2024 को समय शांयकाल करीब 4 बजे उनका पुत्र जाहिद खान उम्र करीब 14 वर्ष अपने घर से अचानक कही पर गायब हो गया तब से लेकर आज 13 अप्रैल तक लापता बच्चे के पिता ने तमाम रिश्तेदारियों मे तलाश कीया मगर कोई पता नही चला लापता लडके जहीर खान की उम्र करीब 14 वर्ष, रंग गेहूंआ कद करीब 4 फुट है। उसने पैरों मे हवाई चप्पलें पहनी हुई हैं। व नीले रंग की शर्ट व भूरे रंग की पेन्ट पहने हुये है। वह ग्राम बूडली के सरकारी स्कूल की कक्षा 7 वीं मे अध्ययनरत है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 9 दिन का समय बीत जाने के बावजूद भी सीकरी पुलिस अभी तक उस लापता बच्चे के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है। बच्चों के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कहां जांए किस मदद मांगे।
हम गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम व पुलिस महानिरीक्षक श्री राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, डीग श्री राजेश मीणा जिसे अनुरोध करते हैं कि बच्चे को जल्द से जल्द दस्तयाब करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करें।

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india