डीग: नवसृजित जिला डीग के प्रथम पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय ने अल्पकाल में ही नए जिले की पुलिस व्यवस्था को पूरी कुशलता के साथ व्यवस्थित किया। जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के साथ शानदार तरीके से तालमेल बैठाकर पुलिस व्यवस्था को मजबूती के साथ संभाला। श्री उपाध्याय का यह कार्यकाल नए जिले की जनता के लिए अविस्मरणीय रहेगा श्री उपाध्याय ने संसाधनों और पुलिस स्टाफ की कमी होने के बावजूद नए जिले में आमजन के लिए सुगमता के साथ पुलिस सेवाएं प्राप्त हों के नए आयाम स्थापित किए हैं। लोग बिना किसी डर भय के जिला मुख्यालय व अधीनस्थ थानों पर अपनी शिकायतें लेकर जाते हैं और सहजता के साथ समाधान पाते थे। डीग की जनता पुलिस अधीक्षक के सरल और सौम्य व्यवहार की हमेशा ऋणी रहेगी, जिले के सर्व समाज, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी हुए विदाई पार्टी में शामिल। जिला पुलिस परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित घोड़े पर बैठाकर धूमधाम से विदाई कार्यक्रम को आयोजित किया।