Trending

IAS Coaching

महामहिम वी के सक्सेना – राज्यपाल दिल्ली ने मेवात की बेटी को व्याख्याता पद पर नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित

छायाचित्र: राज्यपाल दिल्ली से नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हुए अनम खांन अनम खान

डीग: कामां की बेटी ने कीया इलाके का नाम रोशन महामहिम वी के सक्सेना राज्यपाल दिल्ली ने शिक्षा विभाग दिल्ली में व्याख्याता (PGT उर्दू) पद पर नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मानित। अनम खान पुत्री अकबर खांन ग्राम जोधपुर पहाड़ी की मूल निवासी हैं अनम की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम जोधपुर के ही प्राथमिक विद्यालय व अनामिका पब्लिक स्कूल कामां में हुई थी। कक्षा आठवीं के बाद दिल्ली में स्थित जामियातुल बनात अल इस्लामिया से अपनी स्कूली शिक्षा व आलमियत की डिग्री हासिल की आगे की उच्च शिक्षा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से ही स्नातक, स्नातकोत्तर, व बी.एड की डिग्री हासिल की। अध्यापक पात्रता परीक्षा के तौर पर अलग-अलग राज्यों से अनम खांन ने CTET, HTET, REET की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रखी हैं। अनम खान शुरू से ही शिक्षक बनना चाहती थी अनम ने अध्यापक बनने के लिए राजस्थान इंस्टीट्यूट अलवर में भी कुछ समय तैयारी की थी। और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत थी। और अंत में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में उर्दू व्याख्याता के पद पर चयनित हो गई। आज 9 जनवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे विज्ञान भवन दिल्ली में श्री विनय कुमार सक्सेना राज्यपाल दिल्ली के कर कमलों से श्री नरेश कुमार मुख्य सचिव दिल्ली की गरिमा में उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। अनम खान की इस उपलब्धि से गांव व इलाके का नाम रोशन हुआ है। कामां क्षेत्र से मेव समाज की अनम खान कि इस उपलब्धि से अन्य छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।*

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india