कामां आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कामा ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रामराज राणा एवं नगर सह मंत्री नवनीत सैनी की अध्यक्षता में मनाई गई इस मौके पर पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 12 जनवरी को विद्यार्थी परिषद युवा दिवस के रूप में मनाती है अपनी ओजस्वी वाणी से स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में भारतीय सनातन धर्म संस्कृति और आध्यात्मिक को जन-जन तक पहुंचाने वाले महान प्रखंड विद्वान स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श पर हम सबको चलना चाहिए पता हमें उनके तथा हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में बुराइयों और कुरीतियों का सामना करना चाहिए इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला संयोजक अंकुर मोदी, विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग सहसंयोजक चमन खंडेलवाल, लोकेश सैनी, तरुण सैनी, संजू पंजाबी,हेमू सैनी,जीतू कानोरिया, छोटू सैनी, रोहित तिवारी, सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे
- Home
- / जिला समाचार, तस्वीरें, ताजा खबरें
एबीवीपी ने मनाई विवेकानंद जयंती
- 8:15 PM
- January 12, 2024
और पढ़ें