Trending

IAS Coaching

इलाके की जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा : रुपिंदर सिंह कुन्नर

राजस्थान: श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर हुए विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सरदार रुपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा के सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को लगभग 11261 मतों से शिकस्त दी है. ज्ञात हो कि सुरेंद्रपाल सिंह को विधानसभा सदस्य बनने से पहले ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया था. जो की पूरी तरह से यह असंवैधानिक था बिना चुनाव जीते कैबिनेट मंत्री बना देने से करणपुर की जनता के अंदर नाराजगी पैदा हो गई जनता ने भाजपा की लोकतंत्र कमजोर करने की नीति को करारा जवाब दिया है। विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के दौरान कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर रुपिंदर सिंह के पिता को चुनावी मैदान में उतारा था,लेकिन उनके आस्कमिक निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके बेटे रुपिंदर सिंह कुन्नर को टिकट दिया.ज्ञात रहे कि श्री गंगानगर जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं,जिनमें से 5 सीटों पर 3 दिसंबर 2023 को ही चुनावों के नतीजे आ चुके हैं,जहां भाजपा को कुल दो और कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। श्री करणपुर में जीत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सरदार रुपिन्दर सिंह ने कहा कि मैं करणपुर के सभी मतदाताओं का शुक्रगुजार हूं.जिन्होंने मुश्किल हालातो में,सरकार का तानाशाही रवैया व इतना दबाव होते हुए भी कई केंद्रीय मंत्रियों के प्रचार के लिए आने के बावजूद सबको नकारते हुए लोकतंत्र की जीत करवाई है.उन्होंने कहा कि वह इलाके की जनता को निराश नहीं करेंगे.जनता की उम्मीद पर पूर्ण रूप से खरा उतरने की कोशिश करेंगे। ~राहुल कुमार

anuched19bharat
Author: anuched19bharat

Leave a Comment

best news portal development company in india