कामां विधायक नोक्षम चौधरी ने सभी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा की आप सबको अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सबका यह नया साल मंगलमय हो कामयाबियों से भरा हो, खुशियों से भरा हो, मैं यही कामना करती हूं मेरी तरफ से और मेरे सभी परिवार जनों की तरफ से आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व मुबारकबाद। आप सब संस्कार रूप से बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान करते रहें और बच्चों को स्नेह देते रहें। भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ते रहें और अपनी जड़ों से जुड़े रहें। और अंत में फिर से आप सबको नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं व मुबारकबाद देती हूं।
इन्हीं शब्दों के साथ विधायक नोक्षम चौधरी ने कामां की जनता जनार्दन को खुशी और तरक्की का आशीर्वाद देते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।