हाइलाइट्स
डीजे वाले बाबू और गांव की गौरी की प्रेम कहानी
दोनों ने गाजियाबाद आर्य समाज में जाकर की लव मैरिज
शादी पर भड़के लड़की के परिजनों ने दोनों को धमकियां देना शुरू कर दिया
चूरू. प्रेम कहानियों के लिए दिन प्रतिदिन प्रसिद्ध होते जा रहे चूरू जिले में एक और नई प्रेम कहानी सामने आई है. यहां के रामपुरा बास गांव में अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने गई एक युवती ने डीजे वाले को दिल दे दिया. प्यार परवान चढ़ा उसने डीजे वाले बाबू से लव मैरिज भी कर ली. दोनों का प्यार और शादी लड़की के परिजनों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने दोनों को धमकियां देना शुरू कर दिया. मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है. आर्य समाज में शादी करके युवक-युवती सदर थाने पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई है. सदर पुलिस ने युवती के बयान कलमबद्ध किये हैं.
सदर थाने पहुंची गांव रामपुरा बास की 23 वर्षीय पूनम धानक ने बताया कि वह चूरू के बालिका महाविद्यालय की छात्रा है. करीब 3 साल पहले गांव में उसकी सहेली की शादी थी. वह भी उस शादी समारोह में शामिल हुई थी. उस शादी में खांसोली गांव का 24 वर्षीय अनिल जाट डीजे बजाने के लिये आया था. शादी में उसकी अनिल जाट से पहली मुलाकात हुई थी. उसी समय वह अनिल को दिल दे बैठी.
डीजे वाले बाबू ने किया ऐसा जादू, देखकर प्यार में पागल हुई गांव की यह गौरी, छोड़ दिया घर बार और अब…
परीक्षा का फार्म भराने का कहकर घर से निकली पूनम
दोनों ने मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान कर लिया था. उसके बाद दोनों के बीच घंटों बातें होने लगी. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो करीब एक साल पहले दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. अनिल ने अपना फैसला घर वालों को बताया तो वे मान गए लेकिन पूनम की अपने घर पर प्यार की दास्तां बताने की हिम्मत नही हुई. पांच दिन पहले 10 दिसंबर पूनम परीक्षा का फार्म भराने का कहकर घर से निकल गई.
गाजियाबाद में शादी की और दिल्ली में रहे
उसके बाद वह अनिल के साथ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद चली गई. गाजियाबाद के आर्य समाज में दोनों ने लव मैरिज कर ली. फिर दोनों दिल्ली के एक होटल में रहने लगे. पूनम जब घर नहीं लौटी को परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. वह जब नहीं मिली तो परिजनों ने चूरू के सदर थाने में पूनम की गुमशुदगी दर्ज करवा दी. लेकिन पूनम के घरवालों को जब उसके लव मैरिज करने का पता चला तो बवाल मच गया और उन्होंने दोनों को धमकियां देना शुरू कर दिया. अब अनिल और पूनम सुरक्षा के लिये सदर थाने पहुंचे हैं.
.
Tags: Churu news, Love marriage, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 14:00 IST