कैथवाड़ा: कैथवाड़ा पुलिस ने शनिवार को साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 18 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। तथा 2 नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया है। तथा उनके कब्जे से 31 मोबाइल फोन,31 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड ,2 कार तथा 3 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है. थाना अधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों की धर पकड़ के लिए ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्यवाही करते हुए शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीमला जाजमका के पहाड़ एवं खेड़ा बांसौली की पानी की टंकी के पास साइबर ठग ठगी का कार्य कर रहे हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जाब्ता मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचा तो वहां देखा कि कई व्यक्ति पहाड़ की तलहटी में पेड़ों के नीचे बैठकर मोबाइल चलाते हुए दिखाई दिए जो कि पुलिस जाब्ता व वाहनों को देखकर एकदम से इधर-उधर भागने लगे जिनको यथास्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस रणनीति के तहत चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके पर दस्तयाब कीया गया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम जुरसैद पुत्र हारून, साद मोहम्मद पुत्र कमरुद्दीन, अजहरुद्दीन पुत्र उम्मेद, परवेज पुत्र मन्नान, कादर खान पुत्र उम्मेद, अल्ताफ पुत्र उम्मेद, युसूफ पुत्र नूरमोहम्मद सभी निवासी नीमला, आकिल पुत्र यूनुस निवासी सिंगार थाना पुन्हाना जिला नूंह, हरियाणा, रईस पुत्र बिस्फी, आरिफ पुत्र मोहम्मददीन ,अकरम पुत्र आसम, साजिद पुत्र जुहरू, मुनफैद पुत्र नसरू, सहरून पुत्र मोहम्मद्दीन सभी निवासी खेड़ा, आबिद पुत्र आलम, साहिद पुत्र हमीदा, इंसाफ पुत्र इमरत, षकील पुत्र प्रहलाद सभी निवासी गढ़ीझीलपट्टी थाना कैथवाड़ा होना बताया तथा दो का विधि से संघर्षरत होन पाया गया. मौके से पुलिस टीमों को देखकर जुनैद पुत्र कल्लू, जाहिद पुत्र नेखो ,आसिफ पुत्र आलम, माहिर पुत्र नेखो, सभी निवासी गढ़ीझीलपट्टी भाग गए. पकड़े गए लोगों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से इकत्तीस मोबाइल फोन, इकत्तीस सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड ,दो कार तथा तीन मोटरसाइकिल पाए गए एवं उक्त सख्सों का संयुक्त रूप से एक गैंग के रूप में अनजान लोगों से संपर्क कर मोबाइल में अन्य सामान बेचने का झांसा देकर तथा रुपए डालने का डमी मैसेज व्हाट्सएप से भेज कर तथा अन्य विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी करना तथा फर्जी नाम पते की मोबाइल सिम व एटीएम कार्ड अपने कब्जे में रखने व उपयोग में लेना पाया गया जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा विधि से संघर्षरत दोनों बालकों को पुलिस संरक्षण में ले लिया गया। गहनता से पूछताछ की कार्यवाही जारी है।
- Home
- / क्राइम, जिला समाचार, तस्वीरें, ताजा खबरें, राज्य, राष्ट्रीय
पुलिस कार्यवाही में 18 साइबर ठग गिरफ्तार, 2 नाबालिग पुलिस संरक्षण में, 31 मोबाइल फोन, 31 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड ,2 कार, 3 मोटरसाइकिल बरामद
- 6:49 PM
- May 18, 2024
और पढ़ें